अलीगढ़ अतरौली के निकट गांव मोहसंमपुर ओर महगमा के बीच मे किसी ने गोली मार कर जंगल मे फेक दिया युवती की उम्र लगभग 22 से 23 साल की बताई जा रही है सूत्रों से पता चला है कि युवती का विवाह अभी हाल ही में हुआ लगता है सुबह पुलिस को लगभग 10:50 बजे गांव बालो ने सूचना दी कि किसी लड़की की लाश यहां पड़ी हुई है तत्काल मोके पर पुलिस मौके पर पहुची ओर लड़की को सीएचसी अस्पताल ले आयी लेकिन लड़की की अभी तक कोई शिनाख्त नही हो पाई है लड़की के सीने में गोली मारी गयी है पुलिस ने लाश को शिनाख्त के लिए अस्पताल में ही रखा हुआ है