नीरज जैन की रिपोर्ट
नोएडा, केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी- किसान विरोधी, जन- विरोधी व राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों और किसानों की मांगों की हिफाजत में केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों व संयुक्त किसान मोर्चा के अखिल भारतीय आंदोलन 26, 27, 28 नवंबर 2023 को पूरे देश में महापड़ाव/धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। उक्त को लेकर सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर द्वारा जोरदार तरीके से जन अभियान चला रही है जिसके तहत आज भी विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जनसंपर्क, पर्चा वितरण किया गया और सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, मुकेश कुमार राघव, सुनील पंडित, अमित चंद, हुकम सिंह, जोगेंद्र सैनी, ओमप्रकाश, पारस रजक , रंजीत तिवारी आदि ने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर किसानों व कामगारों से महापड़ाव को सफल बनाने की अपील किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि पूरे देश में मजदूर किसान 26 से 28 नवंबर तक देश के सभी राज्यों के माननीय राज्यपाल महोदयों के कार्यालयों पर 3 दिन का महा पड़ाव शुरू हो चुका हैं उन्होंने कहा कि महापड़ाव के अंतिम दिन 28 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से जंतर मंतर नई दिल्ली पर हम बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा से बड़ी संख्या में मजदूर किसान हिस्सेदारी करेंगे।
उन्होंने मजदूरों किसानो एवं आम जन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सभी से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया। सीटू जिला महासचिव रामसागर ने बताया कि कार्यकर्ता मेट्रो व अपने-अपने साधनों से जंतर मंतर पहुंचेंगे तथा प्रातः 9:00 बजे सीटू कार्यालय भंगेल फेस-2, नोएडा व सेक्टर- 8 नोएडा बांस बल्ली मार्केट से बस भी जाएगी जो भी साथी दिल्ली प्रदर्शन में चलना चाहता है हमारे कार्यालय पर आ जाएं।