अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना मडराक पुलिस टीम ने अभियुक्त साबिर पुत्र सुल्तान खां निवासी ग्राम नोहटी थाना मडराक अलीगढ़ , और अभियुक्त रिजवान पुत्र सहनवाज निवासी ग्राम नोहटी थाना मडराक
अलीगढ़ तथा अभियुक्त इस्लाम खां पुत्र अल्लादीन निवासी ग्राम नोहटी थाना मडराक अलीगढ़ को 2 प्लास्टिक की बोरी मे सुतली पटाखे , 2 डब्बे(प्लास्टिक) पटाखे बनाने वाला पाउडर सहित गिरफ्तार किया । इस संबंध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थाना मडराक से उपनिरीक्षक अकिंत सिंह एवं कांस्टेबल गौरव व कांस्टेबल आसिफ तथा कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल हरिओम मौजूद रहे।