उत्तर प्रदेश अलीगढ़ – निवेदन यह हे भारत सरकार द्वारा प्रत्येक शहर के विकास उसकी भव्यता के लिए (अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन) अमृत योजना लायी गई हे जिसके माध्यम से शहर मे रहने वाले प्रत्येक परिवार को निश्चित जलापूर्ति और सीवरेज, कनैक्शन सहित नल सुलभ हो, हरित क्षेत्र और सुव्यवस्थित खुले मैदान (अर्थात पार्क) विकसित करके शहरों की भव्यता में वृद्धि करने का काम किया जा रहा हें।यह योजना पुर्ण रूप से केंद्र सरकार की वित्तपोषित योजना हे,जिसके अंतर्गत हमारे अलीगढ महानगर का भी भव्य विकास करने की योजना हे लेकिन कुछ भ्रष्ट लोगो के कारण सरकार की महत्वकांक्षी योजना को पलिता लगाने का कार्य हो रहा हे । अमृत योजना के अंतर्गत पार्को के होने वाले सौंदर्यकरण मे जिस प्रकार भ्रष्टाचार हो वह एक चिंता का विषय हें श्री मान जी कृपया आप अपने कार्यालय के पत्र संख्या 242 दिनांक का अवलोकन करने का कष्ट करे, जिसके द्वारा जनसूचना अधिकार के तहत चाही गई सूचना प्राप्त कराई गई हे, संदर्भित पत्र के साथ संलग्न सूचना मे एक लोधी विहार मे स्थित पार्क का भी उल्लेख हे। उपरोक्त पार्क पर मेने जाकर अवलोकन किया गया की पार्क की बाऊंड्री पर लगा पत्थर धौलपुर स्टोन न होकर घर की छतो मे लगाई जाने वाली सामान्य पटिया को घिसकर लगाया जा रहा हे। पटीया का सौंदर्यीकरण अलीगढ मे ही किया जा रहा हे।कृपया पार्क की बाऊंड्री पर लगे धौलपुर स्टोन का भौतिक सत्यापन कर इस पत्थर की जाँच सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इन्स्टिट्यूट रुडकी लेब से कराने का कष्ट करे। जिससे सही स्तिथि स्पष्ट हो सके तथा जाँच की प्रति से मुझको भी अवगत कराने का कष्ट करे ।इस पार्क सहित अन्य पार्को के निर्माण मे भारी भ्रस्टाचार का एहसास हो रहा हे ओर सरकार की भ्रस्टाचार रहित छवि पर दाग लग रहा हे । अत: श्रीमान जी से निवेदन हे इस पार्क के निर्माण सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओ की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाये । आपकी अति कृपा होगी ।
प्रतिलिपि
1 मा.श्री सतीश गौतम जी अलीगढ सांसदश्री चंद्रभुषण सिंह जी,जिलाधिकारी अलीगढ
श्री जी.एस.प्रियदर्शी जी,मण्डलायुक्त अलीगढ
श्री दीपक कुमार जी,प्रमुख सचिव उत्तरप्रदेश सरकार
मा.आशुतोष टंडन जी,शहरी नगर विकास मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार
श्री दुर्गा शंकर मिश्रा जी,सचिव शहरी विकाश मंत्रालय भारत सरकार
मा.श्री हरदीप सिंह पूरी जी, शहरी विकास मंत्री भारत सरकार
मा.श्री नरेंद्र मोदी जी,प्रधानमंत्री भारत सरकार।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा