आगरा विश्वविद्यालय कुलपति की मानसिकता छात्र विरोधी
अलीगढ़ – डीएस कॉलेज सहित आगरा विश्विद्यालय के संबद्ध विश्विद्यालयों में अभी तक स्नातक कक्षाओं में 33 % सीट वृद्धि न किये जाने पर एवं सीट वृद्धि संबंधी ज्ञापन दो तीन बार प्राचार्य को दिए जाने के बाबजूद मांग के संबंध में कोई ठोस पहल न होने से आक्रोशित होकर छात्र छात्राओं ने आंदोलन की रणनीति बना ली है। छात्र नेता हर्षद हिन्दू ने एलान किया है कि छात्र छात्राओं के भविष्य को बचाने हेतु अनेको बार कुलपति और प्राचार्य को पत्राचार किया लेकिन दुखद किसी भी सक्षम व्यक्ति द्वारा सीट वृद्धि के संबंध में कोई भी आश्वासन छात्रों को नही दिया गया।निर्धन वर्ग का छात्र सीट वृद्धि होने की उम्मीद पर प्रवेश न हो पाने की वजह से भविष्य बर्बाद होने की स्थिति में है लेकिन कुलपति महोदय को शायद इससे कोई फर्क नहीं है उन्होंने कहा है यदि 72 घण्टे में सीट वृद्धि के संबंध में आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई आदेश नही आता है तो सोमवार सुबह 11 बजे से डीएस प्राचार्य कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। हर्षद ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल से भी पीछे हटने वाले नही हैं हम धरना तब तक चलेगा जब तक सीट वृद्धि नही की जाती, किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नही होने देंगे। छात्रों की जायज समस्या को कुलपति को गंभीरता पूर्वक लेना ही पड़ेगा। छात्रनेता केशव ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार 33 प्रतिशत सीट वृद्धि होती रही है तो इस बार सीट वृद्धि का आदेश क्यों नहीं दिया गया। कुलपति की मानसिकता छात्र विरोधी होने को दर्शाती है सीट वृद्धि कर कुलपति को पुख्ता सबूत पेश करना चाइए।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन