उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में केशव सेवा धाम में धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी गौ सेवा यात्रा केशव सेवा धाम से चलकर महानगर के 17 स्थानों पर गौ माता शोभायात्रा का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया जिसमें शोभायात्रा के प्रमुख कपिल ठाकुर रितिक बंसल मुकेश शर्मा सेवा भारती के विभागाध्यक्ष एल उपाध्याय महानगर उपाध्यक्ष हरिओम व रिंकू आर्य आदि पचास संख्या में भक्त स्वयंसेवक केशव धाम के छात्र के कृष्ण बलराम का स्वरूप बनाकर वह गौ माता को पूर्ण श्रृंगार करके महानगर में निकाली गई शोभायात्रा से महानगर में व समाज में गौ माता के प्रति अटूट श्रद्धा का संदेश गया जिससे गौ सेवा रथ पुनः 3:00 बजे केशव सेवा धाम पहुंचा समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख जगदीश का मार्गदर्शन मिला तथा पूज्य सुनील कौशल महाराज का आशीर्वचन हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जितेंद्र व विभाग कार्यकारणी सभी चारों जिला प्रचारक व कार्यकारिणी समापन समारोह में मौजूद रहेl कार्यक्रम का संचालन विभाग सेवा प्रमुख मनवीर ने किया डॉ शन्नो रानी , गीतिका स्पाइडर लॉक , अर्चना सेवा भारती कार्यकारिणी आदि सभी कार्यकर्ता समापन समारोह में मौजूद रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा