उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में द्विवर्षीय बी एड सत्र(2020-2022)के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत काउंसलिंग हेतु निःशुल्क हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।प्रबंधक मनोज यादव ने बताया कि यह हेल्प डेस्क महाविद्यालय में प्रातः10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्यार्थियों की प्रवेश हेतु काउंसलिंग सहायता हेतु खुली रहेगी।विद्यार्थी महाविद्यालय में सीधे आकर व मोबाइल 9219419405 पर सम्पर्क कर सकते है।हेल्प डेस्क की स्थापना के अवसर पर डॉ जी जी वार्ष्णेय ने कहा कि ज्ञान महाविद्यालय का शिक्षा संकाय यू जी सी नैक ए ग्रेड से मान्य है।कार्यक्रम में डॉ विवेक मिश्रा,डॉ ललित उपाध्याय,डॉ एच एस चौधरी,डॉ सोमवीर सिंह,डॉ दुर्गेश शर्मा,शिवानी सारस्वत,डॉ मुक्ता वार्ष्णेय,डॉ भावना सारस्वत,गिर्राज किशोर,के डी सिंह,वर्धा शर्मा,ममता गौतम,प्रवीण कुमार,डॉ नीलम सिंह सहित बी एड संकाय के प्राध्यापक प्राध्यापिकाऐं उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन