Site icon Pratap Today News

परम श्रदेय डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 67 वे वलिदान दिबस के पावन अवसर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जापान हाउस पर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर वलिदान दिबस के रुप में मनाया और साथ ही कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टैंस का विशेष ध्यान रखा

 

 

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जापान हाउस अलीगढ़ पर मानवता के उपासक,सिद्धान्तवादी राजनीतिक, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिय अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने बाले परम श्रदेय डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 67 वे वलिदान दिबस के पावन अवसर पर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर सोशल डिस्टैंस को ध्यान में रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर वलिदान दिबस के रुप में मनाया। और साथ ही बहां पर उपस्थिति पदाधिकारियों ने डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और इसके साथ देश के यशष्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की भूर भूर शब्दों में प्रसंशा की कि मोदी जी ने डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो स्वर्णिम भारत के लिय और कश्मीर को आजाद कराने का जो सपना देखा था उसे साकार करने का पूरा कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिलामहामंत्री शिवनारायण शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे व्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष श्री ठा0 श्री श्योराज सिंह, कार्यक्रम में उपस्थित रहे पार्टी के बरिष्ठ पदाधिकारी श्री जयदीप गौड़, चौधरी धर्मेंद्र सिंह, राजेश राना, अजय तौमर, सुरेश सिंह चौहान, किताब सिंह, राहुल प्रजापति, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार आदि।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version