Site icon Pratap Today News

अखिल भारतवर्षीय जैसवाल जैन महासभा की जैसवाल जैन पत्रिका विमोचन हुआ

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जैसवाल जैन पत्रिका विमोचन अखिल भारतवर्षीय जैसवाल जैन महासभा के “जैसवाल जैन पत्रिका ” का आज दिनांक 21/06/2020 दिन रविवार को केंद्रीय कार्यालय गुलशन पार्क बन्नादेवी पर श्री सुभाष चंद्र जैन ( राष्ट्रीय अध्यक्ष) , श्री अंबुज जैन (राष्ट्रीय महामंत्री) श्री पदम जैन (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), श्री वीरेन्द्र कुमार जैन (अध्यक्ष ) , श्री संजय जैन (महामंत्री) जैसवाल जैन सभा अलीगढ़ , श्री मिलन जैन (प्रकाशक) श्री शरद जैन, श्री आशीष जैन द्वारा किया गया ।यह जैसवाल जैन का मासिक पत्रिका है जो लगभग संपूर्ण भारतवर्ष में जैसवाल जैन परिवारों में भेजी जाती है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रिका की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं विमोचन पर हर्ष वयकत किया ।

 

 

अलीगढ़ से मण्डल
ब्यूरो रेनू शर्मा

Exit mobile version