Site icon Pratap Today News

रामवाग कोरोना आपदा राहत कमेटी के अध्यक्ष व जिला महामंत्री के मार्गदर्शन में लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के द्वारा कायराना हमले में शहीद हुये 20 सैनिकों की आत्म शान्ति के लिय कैंडल मार्च निकाल

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रामवाग कोरोना आपदा राहत कमेटी के अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा (जिला महामंत्री) जी के मार्गदर्शन में लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के द्वारा कायराना हमले में शहीद हुये 20 सैनिकों की आत्म शान्ति के लिय कैंडल मार्च निकाल कर वीर जांवाज वीरगति को प्राप्त हुये सैनिकों के चरणों में भावाभीनी श्रदाँजली अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्म शान्ति की प्रार्थना की । और लोगों को जागरुक किया गद्दार देश चीन में निर्मित हुये किसी भी उत्पाद को न खरीदें उनका बहिस्कार करें । इस अवसर पर साथ रहे क्वार्सी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित कश्यप जी, युवा मोर्चा के महामंत्री सतेंद्र चौधरी जी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संदीप गौड़ जी, कुशल चौधरी जी, सैक्टर सयोंजक मनीष चौधरी जी,बूथ अध्यक्ष श्रीमती देवेन्द्री चौधरी जी, बूथ अध्यक्ष

गवेंद्र सिंह लोधी जी, राजीव जी, सुधीर कुमार जी,नीटू चौधरी जी, सोनू चौधरी जी, दीपक कुमार जी, बसंत लाल जी, कुंदन सिंह जी, नरेंद्र कुमार जी,श्री राहुल चौधरी जी, कन्हैया चौधरी जी कन्हैया लाल जी, रामवावू शर्मा जी, श्रीमती सरोज देवी जी, श्रीमती शकुन्तला देवी जी, श्री मती कविता चौधरी जी, आदि मातृशाक्ति व सैकड़ों देवतुल्य जनमानस के साथ मिलकर रामवाग कालोंनी गली नं 5 से गली नं 6 में घूमते हुये क्वार्सी चौराहे पर मोमबत्ती रख कर चीन देश व चीनी सेना के बिरोध में नारे लगाये।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version