एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, अक्षय कुमार और अजय देवगन ने ट्वीट कर जताया शोक
मुम्बई 14 जून एक दुखद घटनाक्रम में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. वे बिहार स्थित पूर्णिया के निवासी थे. यह खबर आते ही बॉलीवुड सहित देश भर में शोक की लहर दौड़ गई। सुशांत की लाश मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में फांसी से झूलती मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनके निधन की जानकारी घर में काम करने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी. बताया ये भी जा रहा है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत लंबे समय से डिप्रेशन में थे. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि, ‘ईमानदारी से इस खबर ने मुझे स्तब्ध और अवाक कर दिया है … मुझे याद है कि मैं छीछोर में #SushantSinghRajput को देख रहा हूं और अपने दोस्त साजिद को बता रहा हूं कि इसके निर्माता ने फिल्म का कितना आनंद लिया है और काश मैं इसका हिस्सा होता. ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता … भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।