Site icon Pratap Today News

डोरी नगर ट्यूबवेल की क्षमता बढ़ाने के लिए अगले 48 घण्टे बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति-सहायक नगर आयुक्त

 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह ने बताया डोरी नगर क्षेत्र के आसपास एरिया में पेयजल आपूर्ति को प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य डोरी नगर ट्यूबवेल की कार्य क्षमता को बढ़ाने का काम नगर निगम जलकल विभाग द्वारा रविवार सुबह 6 बजे से शुरू किया जाएगा। नगरीय सीमा क्षेत्र और जनसंख्या वृद्धि के कारण उक्त ट्यूबवैल की क्षमता को बढ़ाया जाना जनहित में बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया डोरी नगर के आसपास क्षेत्र में इस ट्यूबवेल की मरम्मत अवधि में संभवता लगभग 48 घँटे उक्त एरिया में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी इसलिए स्थानीय नागरिक पेयजल आपूर्ति का भंडारण अपने घर में कर लें। इसके साथ-साथ नगर निगम द्वारा इस ट्यूबवेल के आसपास के एरिया में पेयजल आपूर्ति पेयजल टैंकरों से उपलब्ध कराए जाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा उन्होंने बताया पेयजल टैंकर के लिए जलकल दूरभाष (टैंकर प्रभारी दिव्यांशु 917906958525) से संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version