Site icon Pratap Today News

कोरोना जांच रिपोर्ट में आज 4 केस निकले पॉजिटिव फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा देखिये खास खबर

 

अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि आज जेएन मेडीकल कॉलेज से 4 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 218 हो चुकी है व मरने वाले की संख्या 18 है और स्वस्थ हुए मरीज 104 है।

1-28 वर्षीय युवक निवासी G1, Est B अपार्टमेंट स्वर्ण जयंती नगर अलीगढ़।

2-25 वर्षीय युवक निवासी सासनीगेट।

3-70 वर्षीय वृद्ध निवासी इंडस्ट्रियल एरिया iti रोड नुमाइश ग्राउंड अलीगढ़।

4-40 वर्षीय पुरूष निवासी चंडौस।

 

डीएम सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version