Site icon Pratap Today News

रामबाग कोरोना आपदा राहत कमेटी ने बंदरों को खिलाए खीरा, टमाटर, केला

अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी स्थित “रामबाग कोरोना आपदा राहत कमेटी” के तत्वावधान में विगत 26 मार्च से प्रतिदिन हैंड सैनिटाइजर का वितरण व छिड़काव तथा खाद्य सामग्री का वितरण निरंतर जारी है। इसी क्रम को जारी रखते हुए बेजुबान बंदरों को हरदुआगंज की नहर के किनारे केला, खीरा, टमाटर आदि खिलाए गये। इधर मीडिया से बातचीत करते कुशल चौधरी (समाजसेवी) ने बताया कि जिस प्रकार से इस संकट की घड़ी में रामबाग कोरोना आपदा राहत कमेटी इस कार्य को कर रही है। और हम सभी को न सिर्फ अपने बारे सोचना चाहिए बल्कि इस बेजुबान जानवरों के बारे में भी सोचना चाहिए। तो वहीं अजीत सिंह ने बताया कि इस कमेटी का यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। इतना ही नहीं अतुल अग्रवाल व संजय लीला वार्ष्णेय की ओर से हैंड सैनिटाइजर वितरण कराने का कार्य भी निरंतर चल रहा है। इस अवसर पर शिव नारायण शर्मा, (अध्यक्ष) कुशल चौधरी (समाजसेवी), अजीत सिंह, मन्धीर शर्मा, अजीत चौधरी, गवेन्द्र लोधी, संदीप गौड़, सतेंद्र चौधरी (युवा नेता), पवन चौधरी (समाजसेवी), मोहित कश्यप आदि का सहयोग रहा।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version