Site icon Pratap Today News

निरंजनपुरी के नंदनी व गौरांश ने चित्र के साथ अपने खुद को पेंट कर दिया पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ पर संदेश

 

अलीगढ़ शहर के निरंजनपुरी स्थित रहने वाले दो भाई बहन नंदनी और गौरांश ने पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ के ऊपर एक चित्र बनाया और चित्र के साथ साथ अपने खुद को भी उस चित्र की तरह डाल दिया दोनों भाई बहनों ने एक दूसरे की शक्ल को पेंटिंग के रूप में बनाया और चित्र को लेकर हाथ में एक संदेश समाज में इस फोटो के माध्यम से दे रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि पृथ्वी बचाओ, जीवन बचाओ के पर आधारित जहां मानव जीवन संभव है क्योंकि पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पृथ्वी पर ही हमारे जीवन के लिए एक अच्छा वातावरण मिलता है। इसलिए धरती को मां के सामान माना गया इसलिए हम सभी को धरती मां की रक्षा करनी चाहिए।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version