Site icon Pratap Today News

कोरोना जांच में आज 6 केस निकले पॉजिटिव अब कुछ संख्या हुई 178

 

अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि लाल पैथ लैब से 5, एसआरएल से 1 कुल 6 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह हैं:-

1-50 वर्षीय युवक निवासी वैष्णो कंपाउंड, समद रोड।

2-47 वर्षीय युवक निवासी वैष्णो कंपाउंड, समद रोड।

3-35 वर्षीय महिला निवासी दामोदर विहार कॉलोनी नगला मंदिर।

4-28 वर्षीय पुरुष सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल रमेश नगर कोरोना पॉजिटिव।

5-37 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निवासी चंद्र विहार एटा चुंगी।

6-30 वर्षीय महिला निवासी ईशानगर सासनी गेट, जो कि राजुल नर्सिंग होम में भर्ती है।

 

डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version