Site icon Pratap Today News

कुबेर परिवार के मुखिया विकास मालू द्वारा गरीबों को राशन किट का किया वितरण

 

 

कुबेर परिवार के राशन किट वितरण से गरीबों के चेहरे पर आयी मुस्कान

 

 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ शहर में भले ही लॉकडाउन को हल्का कर दिया हो लेकिन असमर्थ व्यक्तियों को अभी अपने परिवार के राशन पानी को लेकर मजबूरियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ परिवार ऐसे हैं जो रात को भूखे सो जाते हैं ऐसी स्थिति में कुबेर परिवार के समाजसेवियों ने जगह जगह पर लोगों की मदद के लिए गरीबों के घर में लॉकडाउन में समस्या ना हो कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए एवं निर्धन असहाय व्यक्तियों के लिए राशन किट का वितरण किया है शहर में जगह-जगह कुबेर परिवार के समाजसेवियों द्वारा खाद्यान्न सामग्री किट बांटी जा रही है जिसमें एक किट का वजन 25 किलो है जिसको लॉकडाउन के बाद से ही लगातार वार्ड के हिशाबों से वितरित किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद से ही कुबेर परिवार के मुखिया विकास मालू समाजसेवी के रूप में हर तरीके से समाज सेवा में लगे हुए हैं वहीं राशन किट वितरण के दौरान बीके शाहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को खाद्यान्न सामग्री राशन किट आज शुक्रवार को ज्वालापुरी पीपल मंदिर वाली गली में 200 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की राशन किट वितरित की गई हैं वहीं मौजूद सौरभ शर्मा ने कहा कि शहर ही नहीं शहर के बाहर भी अन्य शहरों में जगह जगह पर कुबेर परिवार के समाजसेवियों द्वारा राशन किट का वितरण किया जा रहा है और लोगों से हर संभव मदद करने की बात भी कही गई हैं। खाद्यान्न सामग्री राशन किट वितरण करने में मुख्य रूप से मौजूद बीके साहू, सौरभ शर्मा, राकेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version