Site icon Pratap Today News

लॉकडाउन 05 में बाजार खुलने के समय में अभी कोई बदलाव नहीं पहले के भांति ही खुलेगा बाजार

01 जून से बाजार व दुकानें खोलने को लेकर सरकार की गाइडलाइन्स पर डीएम कल जारी करेंगे निर्देश, तब तक पूर्व की भांति ही खुलेगा बाजार व दुकानें

 

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सरकार की गाइडलाइन्स के संबंध में समीक्षा बैठक के बाद बाजार व दुकानें खोलने को लेकर कल जारी होंगे निर्देश, तब तक यथावत खुलेंगीं दुकाने व बाजार – डीएम ने 01 जून 2020 से बाजार, दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान खोलने को लेकर सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गईं गाइडलाइन्स के संबंध में डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि एसएसपी मुनिराज जी, सीडीओ अनुनय झा, समस्त एडीएम व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कल दिनांक 01 जून 2020 को समीक्षा बैठक में निर्णय लेने के उपरान्त ही बाजार, दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान खोलने हेतु निर्देश जारी किए जाएंगे। दिनांक 01 जून 2020 को पूर्व की तरह ही बाजार व दुकानें खुलेंगीं।

 

 

 

 

 

 

     अलीगढ़ से नगर
संवाददाता बबलू खान
Exit mobile version