Site icon Pratap Today News

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ की करणी सेना चली गांव की ओर

अलीगढ़ अतरौली प्रदेश अध्यक्ष कुंवर जोगिंदर सिंह चौहान के निर्देश पर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष योगी ठाकुर जी जिला प्रभारी अलीगढ़ के आग्रह पर करणी सेना चली गांव की ओर विस्तार कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला अध्यक्ष सुशील सिंह राणा के नेतृत्व में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर मनोज चौहान की अध्यक्षता में संगठन को मजबूत करने के लिए करणी सेना चली गांव की ओर कार्यक्रम चल रहा है करणी सेना के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर मनोज चौहान ने बताया कि गांव ककैथल में तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर रंजीत सिंह के आवास पर गांव एक बैठक का आयोजन लॉक डाउन का पालन करते हुए विधानसभा अतरौली क्षेत्र के गांव देहात में

गांव 1 रायपुर

2 लोहगढ़

3 सलारपुर

4 खेड़िया

5 क़ कैथल

आदि गांव में करणी सेना संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों प्रमुख करणी सैनिकों के साथ बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए गांव खेड़िया में जिला संयुक्त मंत्री देवेश राघव के आवास पर गांव सलारपुर में ठाकुर वीरेश राघव के आवास पर अपने विचार रखते हुए कहा संगठन में अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राओं युवाओं माता बहनों को संगठन में अधिक से अधिक जोड़ने पर बल दिया और कहा कि अपने अपने मोबाइलों से चीन के सारे ऐप डिलीट कर एवं सभी चीनी सामानों का बहिष्कार करते हुए चीन की आर्थिक कमर तोड़ने का कार्य करने का उचित समय आ गया है अंग्रेज देश में व्यापार करने के लिए ही ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ आए थे हिंदुस्तान को गुलाम बना लिया वैसी स्थिति ना आ पाए इसके लिए सभी हिंदुस्तानियों को चीन का सामान तत्काल बहिष्कार करना चाहिए अपने विचारों से अवगत कराया गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री अलीगढ़ सनोज चौधरी चौधरी जी जिला मंत्री विश्व प्रताप चौहान जी जिला संयुक्त मंत्री देवेश राघव जी जिला मीडिया प्रभारी अजीत शर्मा जी आदि अपने विचार रखें इस अवसर पर वीरेश राघव विष्णु राघव सुमित चौहान राहुल राघव बृजेश राघव प्रमोद राघव आवेश राघव कुलदीप सिंह शिवम राघव अंशुल राघव हरि ओम शर्मा हिमालय ठाकुर अभिषेक सिंह राहुल ठाकुर आदि प्रिय करणी सैनिक मौजूद रहे।

 

 

 

अलीगढ़ से जिला संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version