उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आधी रात हो या दिन की तेज़ धूप की तपन, परछाई फाउंडेशन व रिश्तों का मरकज़ की टीम पिछ्ले 60 दिन से लगातार ग़रीब,बेसहारा लोगों में कर रहे हैं राशन वितरण ।परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद ने बताया कि रमज़ान का पवित्र महीना भी अब खत्म हो चला है और ईद करीब है इस लिए परछाई फाउंडेशन व रिश्तों का मरकज़ की टीम ने देर रात में लोगों के घर ईद का राशन पहुंचाया। जिस से लोग अपने घर मे ईद की खुशियाँ मना सकेंगे।
आज के इस कार्य को सफल बनाने में रिश्तों का मरकज़ की टीम और परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम खान,ईवेंट मैनेजर ज़ैनुल खान, मार्शल, सलमान खान,अकरम खान व अन्य मौजूद रहे।