Site icon Pratap Today News

कोरोना वायरस के चलते आज अलीगढ़ के तीन थाना क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव की हुई मौत अब मरने की देखे कुल संख्या कितनी हुई

 

उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस से अलीगढ़ में एक और मौत कोतवाली ऊपर कोट के 50 वर्षीय मानिक चौक निवासी संजय वार्ष्णेय उर्फ भोलू की जेएन मेडिकल में मौत हो गयी है । संजय वार्ष्णेय को 15 मई को कोरोना पाॅजिटिव होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था वहाँ पर उनका इलाज चल रहा था। जिसके चलते आज मेडिकल कॉलेज में उनकी मृत्यु हो गई हैं । और साथ ही थाना बन्ना देवी क्षेत्र में शिवपुरी के मस्जिद वाली गली में रहने वाली 60 वर्षीय की महिला की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु हो गई और सिविल लाइन के जमालपुर की 36 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है । अब अलीगढ़ में कोरोना से मरने वालों कीसंख्या पहुँचा 12 पर पहुंच गई है। व आज तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज ( 1) 23 वर्षीय पुरूष निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी खिहनी गेट , (2) 50 वर्षीय महिला निवासी तुर्कमान गेट, (3) 62 वर्षीय महिला निवासी सासनी गेट की जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अब पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 122 पर पहुंच गई है ।

अलीगढ़ से जिला संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version