Site icon Pratap Today News

यूपी अलीगढ़ में 48 वीं शादी की सालगिरह पर आपदा प्रबंधक ने बुजुर्ग दंपत्ति को दी शुभकामनाएं

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर के सराय हकीम स्थित महावीर प्रसाद शर्मा की 48 वीं शादी की सालगिरह पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट द्वारा धूमधाम एवं के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट के पदाधिकारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें उनका केक कटवाया तथा उन्हें शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इतना ही नहीं इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट का तहे दिल से फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर महावीर प्रसाद शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिस प्रकार से कोरोना वायरस जैसी महामारी में हमारे पुलिसकर्मी पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट रात दिन मेहनत करके हमारी रक्षा कर रहे हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है तो वहीं दूसरी ओर नोडल अधिकारी गिरीश चंद गुप्ता ने बताया कि हम सभी पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट तथा पुलिसकर्मी रात दिन ऐसे कोरोना संक्रमण काल में रात दिन जनता की सुरक्षा के लिए मेहनत कर रहे हैं। तथा जनता से यही अपील है कि लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें। इस मौके पर पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट के गिरीश चंद्र गुप्ता, नरेंद्र व्यास, देवेश टी डी, दीपक शर्मा, राधेश्याम शर्मा, गोपाल शर्मा, दीपक शर्मा, निशांत शर्मा, धर्मेंद्र, दीपक गुप्ता, शेर सिंह, लोकेश लांगुरिया सहित लैपर्डकर्मी मौजूद रहे।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version