उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब कै अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने अपनी छत पर पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी का पात्र रखा । उन्होंने कहा कि अब गर्मी आ गई है गर्मी में पानी ही एक ऐसी वस्तु है जिसके बिना कोई भी सजीव या निर्जीव जीवित नहीं रह सकता। गर्मी में पक्षी पानी के लिए काफी परेशान रहते हैं । मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी अपनी अपनी छत या बालकनी में पक्षियों के पानी पीने हेतु मिट्टी का पात्र अवश्य रखें । पक्षियों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है जहां पैसा काम नहीं आता वहां पुण्य ही एक ऐसी चीज है जो काम आता है ।