Site icon Pratap Today News

थाना बन्ना देवी क्षेत्र के रघुवीर पुरी में नवविवाहिता ने ग्रह कलेश के चलते महिला ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान, घटना की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप, मृतक युवती के ससुराल पक्ष के लोग हुए फरार, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल 14 माह पहले हुई थी युवती की शादी पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा, बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रघुवीर पुरी की घटना। दरअसल सासनी गेट थाना क्षेत्र के आवास विकास की रहने वाली 27 वर्षीय युवती मीना की 14 महीने पहले शादी बड़े ही धूमधाम से शिवप्रताप नाम के युवक से बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रघुवीर पुरी में हुई थी, शादी के बाद से ही पति पत्नी में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद होना शुरू हो गया था, हालांकि शादी के 10 महीने बाद मीना ने एक बेटे को भी जन्म दिया जो 3 महीने का है, आज अचानक मायके पक्ष के लोगों को पड़ोसियों के माध्यम से मौत की सूचना मिली, मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल में पहुंचे तो शव पंखे पर लटका हुआ था, तत्काल सूचना पुलिस को दी गई और थाना अध्यक्ष बन्नादेवी देवी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए, पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्यवाही कर रही है ।

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version