Site icon Pratap Today News

बैंक में कर्मचारी के 16 वर्षीय बेटे को फोटो शूट करने के बहाने घर से बुलाकर अपहरण कर की हत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ दिनों से जुर्म सभी चरम सीमाओं को पार कर चुका है जिसके चलते कल अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र सुरक्षा विहार त्रिमूर्ति नगर में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार जो कि बैंक में सफाई कर्मचारी का कार्य करते हैं उनका 16 साल के बेटे को फोटो शूट करने के बहाने से घर से बुलाकर पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक उसे अपने साथ ले गए और वह जाते समय अपनी मां से 10 मिनट में आने की कह कर घर से बाहर निकल गया और फिर उसके कुछ समय बाद पिता के नंबर पर अपहरणकर्ताओं ने फोन करके दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की पर पिता उन्हें इतनी बड़ी रकम ना देने की बात कहते हैं इस पर अपहरणकर्ता मोलभाव करते हुए एक लाख रुपये पर राजी हो जाते हैं और उन्हें बताई हुई जगह पर आने को कहते हैं पिता जब पैसे लेकर अपहरणकर्ता की बताई हुई जगह पर जाते हैं वहां पर उन्हें कोई भी नहीं मिलता और फिर दूसरे दिन उनके पुत्र की पुलिस के द्वारा शव मिलने की सूचना प्राप्त होती है जिसके बाद परिवार में गम का माहौल छा गया और मां बाप अपने बेटे का शव को देखकर रो-रो कर बेहाल हो गए और साथ ही पुलिस ने तत्काल शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
   बबलू खान
Exit mobile version