नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर फिर से तेज रफ्तार के चलते हुईं दो लोगों की मौत
News Editor
अलीगढ़ में नहीं थम रहा रफ्तार का कहर ,एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला तेज गति से आ रहीं बेकाबू बोलेरो कर दो बाइक सवारों को रौंद दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और दोनों बाइक सवारों गंभीर घायल हो गए जने आनन-फानन में छर्रा सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया, वहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया वही दोनों बाइक सवारों की उपचार के दौरान मौत हो गई दोनों बाइक सवार आपस में घनिष्ठ मित्र थे अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के अंतर्गत तेज गति से आ रहे बोलेरो कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी बोलेरो में 3 लोग सवार थे बाइक सवार दादों से जरूरी काम के लिए छर्रा आ रहे थे तभी बरौली बंबा के निकट बेकाबू बोलेरो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे के साथ साथ बेकाबू बोलेरो कार भी बंबे में जा गिरी जिससे कार में बैठे 3 लोग भी घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को छर्रा सीएससी में भर्ती कराया लेकिन वहां से दोनों बाइक सवारों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया वहीं मेडिकल में दोनों बाइक सवार रजत माहेश्वरी व उनका मित्र मौसिम खान की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है व परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है बात अगर रफ्तार के कहर की करी जाए तो एक बार फिर रफ्तार के कहर ने दो परिवारों के चिरागों को बुझा दिया।