Site icon Pratap Today News

कोरोना जांच में 5 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव कुल संख्या हुई 65 के पार

 

अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से आज पांच कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। जिनके आवास के 1 किमी. के क्षेत्र को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइजेसन का कार्य किया जा रहा है।

1- 68 वर्षीय बृद्ध निवासी मामू भांजा।

2- 61 वर्षीय बृद्ध निवासी मानिक चौक।

3- 28 वर्षीय युवक निवासी कैलाश गली देहली गेट।

4- 20 वर्षीय युवक निवासी कैलाश गली देहली गेट।

5- 55 वर्षीय युवक निवासी कैलाश गली देहली गेट।

डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

 

 

 

 

अलीगढ़ से जिला संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version