अलीगढ़ में ऑनलाइन राष्ट्रीय मेहँदी, टेटू व फेस पेंटिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
News Editor
अलीगढ़ इंदिरा स्कूल ऑफ फाइन आर्ट अलीगढ़ तथा इंदिरा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में डायरेक्टर इंदु अग्रवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय टैटू प्रतियोगिता तथा फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जो कोविड-19 पर आधारित रही। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात के लगभग 80 प्रतिभागियों ने जूनियर तथा सीनियर वर्ग में कला का परिचय दिया। मेहंदी जूनियर वर्ग में आरोही तथा वंशिका वार्ष्णेय अलीगढ़ तथा सीनियर वर्ग में सुची (मैनपुरी), चंचल कुमारी (अलीगढ़), ज्योति लखीमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फेस पेंटिंग में जूनियर वर्ग में अस्मी गुप्ता (अलीगढ़), इक्विंदर (खैर अलीगढ़), गुंजन (खैर अलीगढ़) एवं समस्त सभी सीनियर वर्ग में प्रथम संगम अग्रवाल अलीगढ़ ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राघव अग्रवाल चंदौसी, आयुषी गुप्ता अलीगढ़ महक अग्रवाल अलीगढ़ तथा सीनियर वर्ग में आशीष जौदिया पन्ना मध्य प्रदेश भारती वर्मा गाजियाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा प्रणय, अवनी, ट्विंकल, संजू, संजना, चंचल, स्वाति, काजल, नेहा, कंचन, ज्योति, शालिनी, पिंकी, शिक्षिका गुंजन प्रभव, समृद्धि, खुशी, माही, अविरल, रुचि, संचित, रेनू कुमारी, परिधि, चंदन, प्रियंका भारती, जिग्नेश, हिमी, ताशिका, वरुण, आन्या, कनिष्का, इनाया, सौम्या, प्रज्ञा, गीता वर्मा, हार्दिक, आरजू, खुशी, संजू, सोनम, परवीन, मोहित, रसिका, आद्या, गुंजन आदि का कार्य भी सराहनीय रहा। निर्णायक मंडल में ज्योति मित्तल (श्री इंस्टिट्यूट) आरती बरतले सिंगापुर तथा सुहानी जैन नागपुर से ऑनलाइन निर्णय कर अपना योगदान दिया। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाओं सहित ई सर्टिफिकेट दिए गए।