Site icon Pratap Today News

व्यापारी को शहर में कल से किन किन दुकानों को प्रातः 7 से दोपहर 1 बजे तक खोलने की मिली अनुमति देखिये खास खबर

भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार ऑरेंज जोन (ग्रामीण क्षेत्र, नगर निकाय व कस्बे) में आवश्यक व अनुमन्य दुकानें खुलने का समय प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक –

 

 

 

 

अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने आज एसएसपी मुनिराज जी व सीडीओ अनुनय झा के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

1-डीएम श्री सिंह ने बताया कि रेड जोन में कोई परिवर्तन नही है आवश्यक बस्तुओं की दुकानें सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा।

2-मोहल्ले में किराना की दुकान है तो वह खुलेगी उस पर अनावश्यक भीड़ हुई तो कार्यवाही की जाएगी।

3-निजी कार्यालय 33%के हिसाब से खुलेंगे इसमें मास्क, सेनिटाइज,सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए।

4-नगर पंचायत व नगर पालिका में सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि सोशल डिस्टेंस व प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए दुकाने खुलवाई जाए और इसकी मजिस्ट्रेट लगाकर निगरानी की जाए कि वे नियमो का उल्लंघन तो नही कर रहे है।

5-आवकारी विभाग की एकल दुकाने प्रातः 10 बजे शाम 7 बजे तक खुलेगी इसमें सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा तथा आवकारी विभाग की टीम लगातार निरीक्षण करती रहेंगी कही भी लापरवाही मिली तो दुकान लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।तथा कन्टेमेंट व रोड जोन में नही खुलेगी।

6-ग्रामीण क्षेत्र ऑरेंज जोन के अनुसार सभी कार्य अनुनमन्य किये गए है जिसमे औधोगिक इकाइया शुरू की गई है,कृषि कार्य,मनरेगा कार्य, पंचायत कार्य शुरू किए गए है।

7-शहर रेड जोन में है इसलिए वाहनों का आवागमन नही होगा ग्रामीण क्षेत्र में छोटे वाहन 50% के आधार पर एक तहसील से दूसरे तहसील में वाईपास से जा सकेंगे।इसके लिए एआरटीओ टीम बनाकर निगरानी करेंगे कोई उल्लंघन करता है तो सीधे कार्यवाही करेंगे।

8-हरदुआगंज अस्पताल का किसी व्यक्ति द्वारा भ्रामक वीडियो बनाया गया उसका उन्होंने खण्डन करते हुए बताया कि सीएमओ द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया उसमे सभी व्यवस्था ठीक मिली है।ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

9-अन्य राज्यो(हॉटस्पॉट क्षेत्र, कन्टेमेंट जोन)से आने वाले लोगो का रेंडम सेम्पल व स्केनिंग करते हुए आश्रय स्थल में रखा जाएगा,इसके लिए सम्बन्धित एसडीएम पूरी तैयारी कर ले।

अलीगढ़ से जिला संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version