खैर में पाया गया नवजात है चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में
News Editor
अलीगढ जिले की तहसील खैर में एक मई को पाया गया नवजात बालक गत तीन दिनों से चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में है। उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिस दिन क़स्बा खैर के गोंदोली नहर पट्टी पर नवजात बालक मिला था उस दिन ही उसे एसडीएम खैर एवं थानाध्यक्ष खैर की सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य नीलम सैनी ने खैर जाकर अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था । जिसके बाद उसे खैर सीएससी से रिलीव करा कर एम्बुलेंस के माध्यम से अलीगढ़ महिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में भर्ती करा दिया गया था । बालक के विषय में सूचना चाइल्ड लाइन चाइल्ड लाइन की समन्वयक शिरीन राजेंद्र द्वारा बाल कल्याण समिति को भी फ़ोन से दे दी गयी थी। आज चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य बॉबी बालक को देखने महिला चिकित्सालय भी गयी। जहाँ निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने दूरभाष से चिकित्सकों से बालक के विषय में जानकारी की। बालक चिकित्सकों की देखरेख में है । जिसके टीकाकरण एवं समस्त जांचों के उपरांत बाल कल्याण समिति के आदेश से चाइल्ड लाइन अग्रिम कार्यवाही करेगी। ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि बालक के विषय में जानकारी करने के लिए प्रदेश के जिलों के साथ साथ अन्य प्रान्तों से फोन आ रहे हैं। सभी लोग बालक को गोद लेने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं। सभी को केंद्र सरकार की वेबसाइट cara.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा अपने समस्त अभिलेखों को अपलोड करने के विषय में समझाया जा रहा है। जिसके बाद होम स्टडी होती है, जिसमें सब कुछ सही होने पर प्रतीक्षा सूची में आवेदक का नाम चला जाता है । जिसके आधार पर ही किसी भी दंपत्ति को बालक गोद दिया जा सकता है।