Site icon Pratap Today News

कोरोना मुक्त अलीगढ़ के लिये हिमाद्री धीरज ने किया हवन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पूरे अलीगढ़ को जल्दी मुक्त करने के लिए शहर की बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ने अपने घर पर हवन किया। सिने टीवी बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ने अपने घर पर ही परिवारीजनों में साथ अपना जन्मदिन मनाते हुये ,ईश्वर से अलीगढ़ को जल्द कोरोना वायरस से मुक्त करने और कोरोना संक्रमण से गृसित लोगों को शीघ्र सही करने के लिए यज्ञ में 108 आहुतियां दी।इस दौरान हिमाद्री धीरज के परिवारीजन भी उपस्थित रहे।वहीं, हिमाद्री के जन्मदिन पर कनाडा से पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय, मुम्बई से एक्टर रोहिताश्व गौर,सुज़ैल खान,दिल्ली से एक्टर वरुण सूरी,अंकित हंस , पूर्व अलीगढ़ नगर आयुक्त संतोष शर्मा आदि ने वीडियो कालिंग से बधाई भी दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version