Site icon Pratap Today News

कोरोना जैसी गंभीर महामारी के समय में ठगी करने वाले लोगों को अपने खाते व एटीएम पिन की जानकारी – एसीएम 2

पैसा जमा करने जैसी फ्रॉड कॉल से रहें सतर्क, एसीएम2 के पदनाम से लोगों को की जा रही है कॉल।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना जैसी गंभीर महामारी के समय में ठगी करने वाले लोग भी सक्रिय हैं और अधिकारियों के पदनाम से लोगों को कॉल करके उनके खाते में रुपए जमा करने के नाम पर खाते व एटीएम पिन की जानकारी पूछ रहे हैं। इस संबंध में एसएम 2 रंजीत सिंह ने बताया कि उनका पदनाम बोलकर एक मोबाइल नंबर 90071 61869 से जनपद अलीगढ़ के कई लोगों को फोन किया जा रहा है कि एसीएम 2 के द्वारा उनके खाते में ₹10300/- जमा कराए जाएंगे जो कि सरकारी पैसा है। उसको संबंधित व्यक्ति अपने खाते से निकालकर ₹500 प्रति व्यक्ति के अनुसार अपने क्षेत्र के विकलांग, विधवा व जरूरतमंद लोगों को बांट दें। इसमें उनके पास ₹300 बच जाएंगे जो उनके अपने पैसे होंगे। एसीएम 2 रंजीत सिंह का लोगों से कहना है कि इस तरह का यदि कोई कॉल किसी भी व्यक्ति को आता है तो यह एक फ्रॉड कॉल है। इस कॉल में उनके बैंक अकाउंट का डिटेल, एटीएम कार्ड का डिटेल,व पिन कोड मांगा जा रहा है। इस कॉल से उनका कोई संबंध नहीं है तथा इस तरह के किसी भी कॉल को लोग स्वीकार ना करें और ना ही किसी को कोई जानकारी दें। जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया जा रहा है उसका नंबर 9007161869 है। इस मोबाइल नंबर की जांच व लोकेशन के लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 

अलीगढ़ से जिला संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version