अलीगढ़:-कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार व प्रशासन समाज को जागरूक कर लोगो को घर मे रहने की अपील कर रही है,लेकिन इसका प्रभाव अब जानवरो पर पड़ने लगा है,लगातार कई क्षेत्रों से बेजुबानों की मृत्यु की खबरे आ रही है,इसी विषय को सज्ञान में लेते हुए इस पर अलीगढ़ के गूलर रोड क्षेत्र निवासी सर्वशक्ति सेवा संस्था के युवा संयोजक विशाल गुप्ता और उनकी टीम ने सम्पूर्ण लॉक डाउन में बेजुबानों के लिए अपनी सेवा देने निश्चय किया है,वह अपनी टीम के साथ रोजाना बाराद्वारी चौराहा,नगरनिगमचुंगी,रामगंज,क़िलाटगंज मंडी में करीब 200 बंदरो और 20 गायों के भोजन की व्यवस्था करते है,उनको यह करते हए लगभग 1 महीने से ज्यादा समय हो गया वह रोज कभी पूड़ी,कभी टमाटर,तो कभी लौकी-खीरे बंदरो और गायों को खिलाकर आ रहे है। नीरज वार्ष्णेय का कहना है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हम यह सेवा निरन्तर करते रहेंगे। करन पंडित ने कहा बेजुबान भी हमारी जिम्मेदारी है सरकार और प्रशासन को भी इनके भोजन व्यवस्था के लिए भिन्न भिन्न क्षेत्रो में प्रबंध करना चाहिए ताकि किसी भी बेजुबान की मृत्यु भूख के कारण न हो । इस दौरान विशाल गुप्ता,नीरज वार्ष्णेय,करन पंडित,हेमंत कुमार,अंशुल अग्रवाल मौजूद रहे ।