Site icon Pratap Today News

जनपद में लगातार हो रहे बाल विवाह को चाइल्ड लाइन ने रुकवा कर कई बच्चियों को बचाया

 

 

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की टीम ने थाना इगलास अंतर्गत ग्राम तेहरा में एक मई को होने जा रहे बाल विवाह को रोकने में सफलता प्राप्त की है । चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि चाइल्ड लाइन को अपने दिल्ली केंद्र के माध्यम से इगलास के ग्राम तेहरा में होने जा रहे एक बालिका के बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समन्वयक शिरीन राजेंद्र ने जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरा वार्ष्णेय को इसकी सूचना दी । ज्ञानेंद्र मिश्रा ने दूरभाष से बात कर थानाध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत करा दिया। साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य नीलम सैनी व् स्वयंसेवक राजू धीमान को भेजकर विवाह की सूचना सहित एक पत्र थानाध्यक्ष इगलास को सौंपा। थानाध्यक्ष इगलास रामसिया मौर्य ने चौकी इंचार्ज हस्तपुर चरन सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य नीलम सैनी के साथ भेजा। जहाँ पता चला कि लॉक डाउन में दो बहनों का विवाह एक साथ किया जा रहा है । जिसमें बड़ी बहिन तो बालिग है परन्तु छोटी बहन नाबालिग पायी गयी । टीम ने परिवारीजनों से बात कर छोटी बेटी के विवाह को उसके बालिग हो जाने तक टालने के लिए समझाया । जिसके उपरांत परिवारीजनों ने ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में लैटर पैड पर लिखित में बालिका के बालिग हो जाने तक विवाह न करने का भरोसा दिया । बाल विवाह को रोकने में जीतेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दशरथ सिंह, विकास आदि का भी सहयोग रहा।

 

 

 

अलीगढ़ से जिला संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version