लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद होने के कारण बरौला समीप धड़ल्ले से चल रहा कुट्टू बेचने का कारोबार
News Editor
अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी में गांव के लोग अवैध रूप से कुट्टू टिंचर खुलेआम बेच रहे हैं जिन्हें खरिदने के लिए दूसरे क्षेत्रों से जमालपुर आलमबाग मंजूर गढ़ी पटवारी नगला किले का नगला,आजाद नगर, आदि स्थानों से बाहरी लोग गाँव मे आते हैं जबकि कोरोना महामारी रोकने के लिए शासन प्रशासन अधिकारी व डॉक्टर आदि सभी नियमों के हवाला दे रहे हैं लेकिन बार बार ये लोग समजाने के बाबजूद नही मां रहे हैं किट्टू की बिक्री करने के लिए मनाही करने पर बेचने वाले लड़ने पर आमदा हो जाते हैं इस बात को लेकर पूरा गांव परेशान है आखिर क्या करें जिससे इन बाहरी लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए इसकी शिकायत ड्रग्स अधिकारी महोदय को दी गयी है और गामीणों ने निवेदन किया है कि इन किट्टू बिक्रेताओं को रोक कर इनके खिलाफ उचित कार्यवाही कर गाँव को इन अवैध धंधे खोरों से बचायें इन सभी ने एसएसपी अलीगढ़ जिलाधिकारी महोदय व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को शिकायत हेतु निवेदन पत्र दिया है। शिकायत कर्ता योगेंद्र कुमार एडवोकेट पुत्र अमर सिंह (प्रधानपति बरौला जाफराबाद)