Site icon Pratap Today News

पूर्व विधायक जमीरुल्ला द्वारा सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की नीतियों को तत्काल नियंत्रित करें जिला प्रशासन:- गौरव शर्मा

 

बजरंगदल महानगर हरिगढ़ संयोजक गौरव शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान समय में जहां एक और पूरा देश कोविड19 जैसी महामारी से जूझ रहा है वही अलीगढ़ में पूर्व विधायक जमीरउल्लाह आए दिन अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओ की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन के समक्ष अनावश्यक मांगों को लेकर पहुंच रहे हैं। इनका उद्देश्य केवल आगामी विधानसभा चुनावो मे अपने राजनैतिक भविष्य को तलाशना है। इसके लिए ये समय समय पर तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते है। जैसा कि सर्वविदित है कि जमीरउल्ला संप्रदाय विशेष के आपराधिक चरित्र के लोगो को संरक्षण देने की राजनीति करते हैं, अलीगढ़ प्रशासन इस पर ध्यान दें और पूर्व विधायक जो कि आज किसी भी पार्टी के सदस्य नहीं है उनके साथ अपेक्षित व्यवहार करें। इनकी कुटिल राजनीति अलीगढ़ महानगर के शांति व सौहार्द को कभी भी भारी खतरा बन सकती है। गौरव शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि विगत में अनेक बार पूर्व विधायक जमीरउल्लाह की राजनीति अलीगढ़ की शांति को पलीता लगा चुकी है वास्तविकता यह है कि इनकी राजनीति के प्रारम्भ ही घृणा की राजनीति से हुआ है । वर्तमान में अति आवश्यक है कि प्रशासन का समूर्ण ध्यान कॉरोना को समाप्त करने पर पर लगना चाहिए। उंन्होने आगे कहा कि बजरंगदल हरिगढ़ प्रत्येक क्षण जिला प्रशासन के साथ है।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version