उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष कुँवर अजय चौहान टीटू जहराना जिलाध्यक्ष अलीगढ़ एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने क्षेत्र के गाँव ओगीपुर व नगला पदम की गऊशाला का भ्रमण किया एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन की तरफ से ठाकुर राम निवास सिंह चौहान ग्राम प्रधान ओगीपुर एवं विक्कू ठाकुर प्रधान पुत्र ग्राम प्रधान नगला पदम को गऊशालाओं के लिए धनराशि भेंट की एवं बहां पर कार्य करने बाले गऊ सेवकों के लिए मास्क, ग्लब्स, एवं सेनेटाइजर भेंट कर भविष्य में हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सम्माननीय ठाकुर महाराज सिंह रिटायर्ड डी एस पी हरियाणा पुलिस, गवेन्द्र सिंह डायरेक्टर महर्षि दयानन्द एजुकेशनल ग्रुप, विक्की ठाकुर संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी, ठाकुर अनिवेश चौहान, टिंकू ठाकुर, मोहित चौहान (B.D.C.),योगेश शर्मा (B.D.C.), सौनू ठाकुर, कालू चौहान, विराट ठाकुर, राधा कृष्ण सिकरवार, सन्दीप चौहान, शिवकुमार चौहान, प्रदीप तौमर, विष्णु ठाकुर, आशू चौहान आदि उपस्थित रहे।