Site icon Pratap Today News

राजस्थान में दो हजार रुपए का विदेशी नोट मिलने से फैली सनसनी

 

 

भीलवाड़ा राजस्थान शहर के शिवाजी नगर कावां का खेड़ा में राधा स्वामी सत्संग नगर के पास दो हजार रुपए का विदेशी नोट मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है वहीं दूसरी ओर यह दो हजार रूपए का विदेशी नोट मिलने से स्थानीय लोगों में काफी दहशत है। दो हजार रुपए के पड़े हुए इस नोट की जानकारी जब समाजसेवी अमर सिंह टांक को मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस में सूचना दी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस नोट का मिलना लोगों में कोतूहल का विषय बना हुआ है, तो बहुत से लोग डरे सहमे हुए हैं। लोगों द्वारा इस बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वास्तविक स्थिति तो पुलिस जांच होगी पर ही सामने आएगी। बहरहाल लोगों में दहशत का माहौल है।

 

 

 

 

राजस्थान भीलवाड़ा से
ब्यूरो चीफ भैरू सिंह
FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version