Site icon Pratap Today News

विश्व हिन्दू परिषद द्वारा महाराष्ट्र के पालघर में निर्दोष संत एवं उनके चालक की निर्मम हत्या को लेकर दी श्रद्धांजलि

 

 

अलीगढ़ विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल महानगर अलीगढ़ द्वारा आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर महाराष्ट्र के पालघर में संतों एवम उनके चालक की निर्मम हत्या को लेकर अलीगढ़ जनपद मे हजारो परिवारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के महानगर कार्याध्यक्ष शेखर शर्मा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में आज किया गया है। भारत एक धर्म प्रधान देश है इसमें सभी धर्म धाराओं सनातनी,जैन,बौद्ध, सिख इत्यादि के पूज्य संतों व मान बिंदुओं पर होते हमले से संपूर्ण भारत आज आहत है। आज के दिन मठ मंदिरों, आश्रम में पूज्य

संतों द्वारा सत्संग हुए हैं इन सभी सत्संग में पालघर हुतात्माओं पूज्य महंत कल्पवृक्ष गिरी जी पूज्य संत सुशील गिरी जी महाराज तथा उनके चालक श्री निलेश तेलगड़े को एक दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई है। इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद की समस्त इकाइयां लगी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के प्रत्येक कार्यकर्ता ने संकल्प के साथ कम से कम 5 परिवारों को इस कार्यक्रम को करने की सूचना फोन करके दी है। साथ ही अपने रिश्तेदार पड़ोसियों को भी श्रद्धांजलि करने के लिए आवहान किया गया था। जिससे भारत के महान संतों की इस जयंती पर अमर हुतात्माओ को श्रद्धांजलि, राज्य सरकार को सद्बुद्धि तथा शीघ्र न्याय की प्रार्थना में वह भी सभी से भागी हो सकें।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version