Site icon Pratap Today News

लॉक डाउन में बना रहे चिड़ियों का आशियाना

 

 

अलीगढ़ लॉक डाउन का एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद बुद्धिजीवी वर्ग, बोर होनें की जगह ऐसा रचनात्मक कार्य भी कर रहा हैं जो वेजुबां व लुप्त प्रायः गौरैया चिड़ियों की वंश वृद्धि करने में लाभदायक सिद्ध होगा। ऐसे ही पिता पुत्र की एक जोड़ी चिडियों के खूबसूरत आशियाना बनाने में जुटी हुई है। रामघाट रोड स्वर्ण जयंती नगर के कावेरी एनक्लेव निवासी रमेश चंद्र गुप्ता व उनके पुत्र प्रतुल गुप्ता ,जिनका स्टेशन रोड स्थित “गुप्ता फ़ोटो” बंद चलने की बजह से,वे अपने घर मे पड़े पुराने समान से दर्जनों चिड़ियों के घर बना चुके हैं।ये कार्य अभी भी जारी है।इस कार्य की उन्हें खूब सराहना मिल रही है।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version