धोरामाफी क्षेत्र में कोविड 19 से संक्रमित डॉक्टर की पुष्टि होने पर पूरा एरिया सील किया
News Editor
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धोरामाफी क्षेत्र में कोविड 19 से संक्रमित डॉक्टर की पुष्टि होने के पश्चात नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त एरिया में 1 किलोमीटर की परिधि का तत्काल जीआईएस एक्सपर्ट से जीआईएफ मैप निकलवाते हुए तत्काल अधीनस्थों को बैरिकेटस करने के निर्देश दिए हैं नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर बैरिकेटिंग व सेनेटाइज़ का कार्य शुरू कर दिया गया खबर लिखे जाने तक ।