Site icon Pratap Today News

लॉकडाउन तोडने पर पुलिस को डंडा चलाना पडा भारी डंडे के कारण युवक की हुई मौत परिजनों ने किया पुलिस चौकी का घिराव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना देहली गेट के क्षेत्र जलालपुर में बुधवार को एक युवक की मौत हो गई।आरोप है कि युवक को मंगलवार को लॉकडाउन तोडने पर सिपाही ने डंडा मार दिया था। इससे युवक की हालत खराब हो गई थी। हालत ज्यादा खराब होने पर युवक लवकुश को जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को युवक की मौत हो गई। लोगों को इसकी जानकारी हुई तो सैकड़ों लोग लॉकडाउन तोड़कर सड़क पर निकल आए। नारेबाजी करते हुए लोगों ने खैर रोड जाम कर दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जलालपुर की पुलिस चैकी को घेर लिया है। जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर समझाने लगे, लेकिन लोग नहीं माने। बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन चल रहा है। लोग घरों को घरों में रहने को कहा गया है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। बताते हैं कि लवकुश पुत्र संजय निवासी पेशकार वाली गली जलालपुर सब्जी बेचता है। मंगलवार को लॉकडाउन में सुबह छह से दस बजे तक की छूट का समय समाप्त हो गया था। बावजूद लवकुश सब्जी बेच रहा था।इससे गुस्साई पुलिस ने लवकुश को सीने व सिर में डंडा मार दिया था। इससे वह घायल हो गया था। हालत ज्यादा खराब होने पर जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान युवक लवकुश की मौत हो गई। मौत के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया।लोगों ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ दिया और सड़क पर निकल आए। पहले खैर रोड पर जाम लगाया और फिर जलालपुर पुलिस चैकी का घेराव कर लिया।

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version