Site icon Pratap Today News

भुजपुरा क्षेत्र में तय समय को लेकर बाजार बंद कराने गई पुलिस पर किया पथराव

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में थाना कोतवाली भुजपुरा क्षेत्र की घटना लॉकडाउन के दौरान  बाजार हटवाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस की पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया गया जिसमें एक इस दौरान एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने छूट दी जाती है, जिसमें जनता अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सके। लेकिन आज (बुधवार) जब पुलिस 10 बजे बाजार बंद कराने  गई तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इस हमल के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियो की गली गली जाकर तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी क्षेत्र के कुछ घरों में छुपे है। ऐसे में पुलिस की और से आंसू गैस के गोले छोड़ने की तैयारी की है। फिलहाल क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version