Site icon Pratap Today News

मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आर्थिक सहयोग दे सरकार

 

अलीगढ़, 21 अप्रैल मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 कोरोना महामारी से विश्व के अधिकांश राष्ट्र त्रस्त हैं। भारत भी कमोबेश शिकार होकर मास्क, हैंडवाश, सार्वजनिक दूरी, लॉकडाउन की कारक क्षमता से कोरोना को हराने में विश्व समुदाय में अपनी प्रमुखता बनाए हुए हैं। आज विश्व की नजर भारत की ओर है। महामंत्री वैभव गौतम ने कहा कि 22 मार्च 2020 से लगातार लॉकडाउन से सभी उत्पादक क्षेत्र, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा शैक्षिक संस्थाएं बंद रहकर सरकार का पूर्ण सहयोग एवं आदेशों का पालन कर रही हैं। मंत्री जे०पी०सिंह ने कहा कि मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, निजी विद्यालय, भी शिक्षा जैसे राष्ट्रहित कार्य कर महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। वस्तुतः उनके संचालन का दायित्व पंजीकृत समितियों का है। परन्तु वित्तीय सहयोग के अभाव में आर्थिक संकट बना रहता है। आज की स्थिति और भयावह हैं ।सरकार से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। जिससे शिक्षण संस्थाएं भी इस संकट का सामना कर सकें। ऑडीटर योगेश सारस्वत ने कहा कि सरकार के आदेशों का पालन करना और घरों में रहकर लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करना हम सभी का नैतिक एवं सामाजिक दायित्व हैं।

 

 

   अलीगढ़ से जिला
संवाददाता शेखर जादौन
Exit mobile version