Site icon Pratap Today News

भूख-प्यास से किसी भी बेजुबान की न हो मौत- विशाल गुप्ता

 

 

उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) जिस समय सरकार औऱ समाज इंसानों की भोजन की व्यवस्था में हर सम्भव प्रयास कर रहा है,वही शहर में भूख-प्यास से लगातार हो रही है बंदरो की मौत,इस पर अलीगढ़ के गूलर रोड क्षेत्र निवासी सर्वशक्ति सेवा संस्था के युवा संयोजक विशाल गुप्ता ने प्रण लिया है कि वह सम्पूर्ण लॉक डाउन में इंसानों और बेजुबानों के भोजन व्यवस्था की सेवा करेंगे,वह दिन में लोगो के घर-घर जाकर भोजन के पैकेट पहुचाते है तथा शाम को बंदरो और गायों को खीरे व लौकी खिला कर आते है,उनका कहना है नर सेवा के साथ बेजुबानों की सेवा भी बेहद जरूरी है चूंकि इनकी सेवा भी नारायण सेवा के समान ही है। विशाल गुप्ता ने कहा कि समाज को बेजुबानों की मद्त के लिए आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र में इनके भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए औऱ अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी भी अवश्य रखे,ताकि किसी भी बेजुबान की मृत्यु भूख-प्यास से न हो ।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version