घुडियावाग में एफडीए विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित 23 पान मसाले के कार्टून पकड़ कर की कार्यवाही
News Editor
अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 को प्रतिबंधित पान मसाले की सूचना पर अलीगढ़ के मोहल्ला घुडियावाग मुम्बई वाला पेच में पहुंचकर जांच की गई।मौके पर गणेश सेल्स के मैनेजर शशिकांत वार्ष्णेय द्वारा हाथरस से आकर गोदाम के ताले खोले गए अंदर तानसेन ब्रांड पान मसाले के 23 कार्टून भंडारित पाए गए तानसेन पान मसाले का नमूना संग्रहित किया।इसके साथ ही अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।