Site icon Pratap Today News

कोरोना वायरस के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल अपने सहयोगियों के साथ निरंतर कर रहे जनता की सेवा

अलीगढ़ लॉकडाउन में कोरोना वायरस से संघर्ष करने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल अपने सहयोगियों के साथ निरंतर सक्रिय हैं इसी सक्रियता के क्रम में आज उन्होंने बेगपुर, क्वार्सी स्थित जवाहर कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती, नौरँगबाद छावनी नट वाली गली, शास्त्री नगर, नगला तिकोना रॉड स्थित निधिवन कॉलोनी, सुदामापुरी थापर मैडीकल स्टोर के पास, विष्णुपुरी, नई बस्ती पंजाबी क्वार्टर,आवास विकास कॉलोनी और आई.टी.आई रोड पर ज़रूरतमन्द व निर्धन लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की । एटा चुंगी बाईपास पर ग़रीब लोगों को बिस्किट आदि वितरण किये । क्वार्सी स्थित शंकर विहार कॉलोनी के पास सनहोम अपार्टमेंट में सैनिटाइज़ेशन किया तथा ग्राम दिहौली में भी सैनिटाईज़ेशन किया तथा कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी वितरित किये। इस अवसर पर विवेक बंसल के साथ उपस्थित उनके सहयोगियों में प्रदीप रावत, नितेश कुमार, अंकुर मित्तल, आनंद बघेल, हरीश सैनी, सागर सिंह तौमर, शाहिद खान, पिंकू बघेल, प्रदीप वर्मा, ऋषि भारद्वाज, सीमा शर्मा, हरेंद्र मित्तल,उमेश अग्रवाल, आदि उपस्थित थे । विवेक बंसल जी ने इन सभी क्षेत्रों में सभी नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने एवं कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव भी दिये ।

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version