Site icon Pratap Today News

नेत्रपाल के परिवार की मदद को उड़ान सोसाइटी ने बढ़ाये हाथ

अलीगढ़ रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में मृत पाए गए अलीगढ़में मौलाना आजाद नगर के निकट रामनगर निवासी मृतक नेत्रपाल के परिवार की मदद हेतु उड़ान सोसाइटी नेहाथ बढ़ाया है । उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य नासिर अली केमाध्यम से उसके परिवार हेतु राशन पहुँचाया गया । नेत्रपाल हरिद्वार में नाई कीदुकान चलाता था । लॉक डाउन के बाद वह पैदल ही हरिद्वार से अलीगढ़ निकल आया । रास्तेमें रुड़की में उसे पुलिस द्वारा पकड़ कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। नेत्रपालके परिवारीजनों के अनुसार सेंटर में उसे चावल खाने के लिए मिलते थे । लगातार चावलखाने से उसकी तबियत बिगड़ गयी और उसने खाना छोड़ दिया । तीन दिन बाद उसकी म्रत्यु होगयी । उड़ान सोसाइटी को जब इसकी जानकारी नासिर अली ने उपलब्ध करायी तो फ्रेंड्स फॉरकॉज फाउंडेशन के योगेश भाटिया को इसके विषय में बताया । योगेश भाटिया ने तत्कालमसूदाबाद स्थित राधा माधव मंदिर के माध्यम से नेत्रपाल के परिवार हेतु खाद्यसामिग्री उपलब्ध करायी । उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया किनेत्रपाल के पुत्र अजय की अकाउंट सम्बन्धी जानकारी भी मांगी है ताकि परिवार को आर्थिकसहायता भी उपलब्ध करायी जा सके । मृत नेत्रपाल अपने पीछे पत्नी तीन पुत्रियाँ व्एक पुत्र छोड़ गया है । जिनके सामने अब जीवन यापन का सवाल खड़ा हो गया है । ज्ञानेंद्र मिश्रा ने समाज के अन्य लोगों से भी नेत्रपाल के परिवार हेतु मदद के लिए आव्हान किया है ।

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version