Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ के नेत्रपाल की क्वॉरेंटाइन में ऋषिकेश से लौटते में हुई मौत उसके परिवार को लेकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां डीएम से मिल कर आर्थिक मदद की मांग की

 

अलीगढ़ जमालपुर के मौलाना आजाद नगर गली नंबर 1 क्वारसी के निवासी मृतक नेत्रपाल पुत्र श्री भूदेव सिंह जिनकी रुड़की में क्वॉरेंटाइन के दौरान मृत्यु हो गई थी, मृत्क के परिवार को लेकर आज पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान जिलाधिकारी अलीगढ़ से मिले और उन्होंने पूरी घटना क्रम जिला अधिकारी के सामने रखी और परिवार को आर्थिक सहायता करने की मांग की, पूर्व विधायक ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली तीनों लड़कियों को 25-25 लाख रुपए और एक लड़के को सरकारी नौकरी दे कर सरकारी मदद करें,क्योंकि उक्त घटनाक्रम केवल सरकारी व्यवस्था के कारण ही हुई है और सरकार इस गरीब मजदूर परिवार को मदद कर दे कर अच्छा कार्य करें। पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार को सोना वायरस से बचाव के लिए एवं इलाज के लिए कोरेन्टाइन में हो रही खामियों को गंभीरता से लेना चाहिए जिसमें लोगों की मृत्यु हो रही है खाना नहीं मिल रहा है, उनके जानवर नहीं बचपा रहे, दवाई नहीं मिल रही है और इलाज भी नहीं मिल रहा, मच्छर काट काट कर जा रहे हैं, इन्हीं सब वजह से क्वॉरेंटाइन में जाने से लोग डरे हुए हैं और तभी लोग हमलावर भी हो रहे हैं और लोग भाग भी रहे हैं सरकार को अपनी व्यवस्था में सुधार करना होगा ताकि लोग खुशी से कॉरेन्टाइन होने के लिए तैयार रहे केवल व्यवस्था ना होने के कारण ही लोग कोरेन्टाइन होने से डर रहे हैं।

 

 

 

 

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version