कोविड-19 की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त ने नगर निगम के इंजीनियर के साथ मिलकर तंग गलियों के लिए सैनिटाइजर की नई मशीन का निर्माण किया
News Editor
अलीगढ़ में कोविड-19 की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त का एक और अभिनव प्रयास। नगर आयुक्त की स्मार्ट सोच से आयी स्मार्ट मशीन। अद्भुत देसी मशीन से तंग गलियां होंगी सैनिटाइज। पुराने शहर की तंग गलियों को सेनेटाइज़् करने के लिए अभिनव प्रयास। देसी लोगो ने बनाई देसी सेनेटाइज़् मशीन। 400 मीटर रेडियस में हर चीज़ हो जाएगी सैनिटाइज। कोविड-19 की रोकथाम के लिए गली के कोने से 100 मीटर लंबी गली आसानी से हो जाएगी सैनिटाइज-नगर आयुक्त। आपात स्थिति में अपार्टमेंट आदि में आग पर काबू पाने के लिए भी कामगार साबित होगी मशीन-नगर आयुक्त। कोविड-19 की रोकथाम और लॉक डाउन-2 में शहर के चप्पे-चप्पे को सैनिटाइज करने का प्रण लिए नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने पिछले कई दिनों से तंग गलियों में सैनिटाइज करने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक अद्भुत और चमत्कारी मशीन डेवलप कराई है इस मशीन की सहायता से गली के नुक्कड़ पर मशीन को खड़ा करते हुए 100 मीटर लंबी गली के कोने कोने को सैनिटाइज किया जा सकता है। अद्भुत और चमत्कारी देसी मशीन वर्तमान कोविड-19 की रोकथाम के लिए नगर निगम के छिड़काव करने वाले उपकरणों में सबसे महत्वपूर्ण और कम लागत में अधिक उपयोगी साबित हो रही है। मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने बताया ट्रैक्टर माउंटेड इस मशीन की क्षमता 600 लीटर की है पुराने शहर की तंग गलियों को सैनिटाइज करने के लिए इस मशीन को ट्रैक्टर की सहायता से गली के नुक्कड़ पर खड़ा करते हुए इसमें लगे 100 मीटर पाइप से गली के अंदर चप्पे-चप्पे को पूरी तरह से सेनेटाइज़् किया जा सकता है। उन्होंने बताया चारों दिशाओं में लगभग 400 मीटर एरिया को सैनिटाइज करने में यह मशीन काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया सेंटर पॉइंट चौराहे पर यदि इस मशीन को लगाया जाता है तो सेंटर पॉइंट के चारों दिशाओं में 400 मीटर का एरिया बड़ी आसानी से सैनिटाइजर हो जाएगा और विषम परिस्थितियां जैसे किसी बहु मंज़िल ऊंची इमारत,अपार्टमेंट में फायर लगने पर उसे बुझाने के लिए यह काफी कामगार और साबित होगी। नगर आयुक्त ने बताया इस मशीन की कार्य क्षमता और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए पुराने शहर की तंग गलियों को सैनिटाइज करने के लिए पहले चरण में 10 मशीन क्रय करने की कार्ययोजना बनाई गई है। फ़ोटो वीडियो देखिये।